" alt="" aria-hidden="true" />
दनकौर ÷आज दिनांक 18 नवम्बर दिन सोमवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ का अनिश्चित कालीन धरना राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में अठारहवे दिन भी जारी रहा संगठन के मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त बढे हुए मुआवजे तथा 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड भूखंड की मांग को लेकर अछेजा बुजुर्ग में पिछले 17 दिन से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए हैं किसानों को आरोप है कि जिला प्रशासन तथा यमुना प्राधिकरण की तरफ से धरना स्थल पर किसानों की समस्या सुनने अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 10 बजे सैकड़ों किसान धरना स्थल पर पर इकट्ठा हुए वहां से एकत्रित होकर युमना प्राधिकरण के सैक्टर 18 मे चल रहे सभी निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया है
" alt="" aria-hidden="true" />
जब तक किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती है तब तक किसी भी निर्माण कार्य को नहीं चलने दिया जाएगा और धरना नियमित रूप से चलता रहेगा इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,देशराज नागर,रमेश कसाना,पप्पू प्रधान,ब्रिजेश भाटी,जतन सिंह,कृष्ण नागर,अमित अवना,अखिलेश प्रधान,सुरेश नंमबरदार,रफिक कुरैशी, सुमित चपरगढ,बिज्जन नागर,अरबिद सैकेटरी,लोकेश भाटी,मनीष बीडीसी,आलोक नागर,जयप्रकाश नागर,सोनू योगी,ओमबीर समसपुर,विदेश नागर,सुभाष,शब्बीर प्रधान,डॉ जाफर खान,अमित नागर,दुर्गेश शर्मा, यादमौहममद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।