फरार आरोपी को पकड़वाने पर दो हजार रूपये का ईनाम  
फरार आरोपी को पकड़वाने पर दो हजार रूपये का ईनाम

 



उज्जैन | जिला पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने अ.बड़ोदिया थाने में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 49/2020 के आरोपी ज्ञानसिंह पिता भगवान सिंह गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए या उन्हें पकड़वाने में मदद करने या पकड़ने पर 2 हजार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
    उल्लेखनीय है कि आरोपी ज्ञानसिंह पिता भगवान सिंह गुर्जर निवासी मुबारिकपुर चिराटिया के विरूद्ध 13 मार्च 2020 को अपराध क्रमांक 49/2020 धारा 302, 147, 148, 149, 294 भादावि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया गया है। आरोपी ज्ञानसिंह के विरूद्ध पूर्व में भी थाना अ.बड़ोदिया में अपराध क्रमांक 203/19 धारा 307, 294, 34 भादवि पंजीबद्ध होकर आरोपी की उक्त अपराध में भी गिरफ्तारी होना शेष है।
    फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जनसहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक  पंकज श्रीवास्तव ने 2 हजार रूपये का नगद ईनाम घोषित किया है। सूचना देने वाले का नाम चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।