श्योपुर | कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने भारतीय/राज्य प्रशासन सेवा संवर्ग के अधिकारियों के मध्य पूर्व में प्रसारित समस्त कार्य विभाजन आदेश निरस्त करते हुए प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से नये सीरे से कार्य विभाजन आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर हर्ष सिंह जिला पंचायत द्वारा प्रयोग में की जाने वाली समस्त शक्तियो का प्रयोग करेगे एवं कर्तव्यो के निर्वहन के लिए जिम्मेदार होगे। साथ ही जिला पंचायत श्योपुर की शक्तियो का प्रयोग करते हुए नस्तियो का अंतिम निराकरण करेगे तथा जिन नस्तियों में वैधानिक तौर पर कलेक्टर के आदेश या अनुमोदन की आवश्यकता है। नीतिगत या अन्य महत्वपूर्ण मामले जो कलेक्टर के संज्ञान में लाना आवश्यक है। यह नस्तियां भी कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जावेगी। इसी प्रकार समस्त पदेन उत्तरदायित्व भी उनको सौपे गये है।
इसके अलावा जिले की विकास शाखा के प्रभारी रहेगे। उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य, डेयरी, मत्स्यपालन, खादी एवं ग्रामोद्योग, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, अन्त्यवासायी, मप्र आजीविका मिशन, जन अभियान परिषद, श्रम विभाग, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति योजना, कोशल उन्नयन एवं तकनीकि शिक्षा, शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा केन्द्र, डाईट श्योपुर, परख कार्यक्रम, सामाजिक न्याय, लोक कल्याण शिविर, विशेष शिविर, कृषि महोत्सव, मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम प्रभारी/जनवाणी, अशासकीय संस्था, एनजीओ, जिला स्तर पर विभिन्न वीआईपी, विभिन्न विभागो के विभाग प्रमुख/वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाने वाली बैठक की जानकारी, कार्यवाही विवरण एवं पालन प्रतिवेदन तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी प्रकार अक्षय उर्जा, जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति, आपकी सरकार आपके द्वार के नोडल अधिकारी, जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति, लोक सेवा प्रबंधन, महिला उत्पीडन, ई-गर्वेनस सोसायटी, ग्राम स्वराज अभियान, समग्र प्रोग्राम प्रभारी, स्वीप एण्ड सेन्स से संबंधित समस्त कार्य, केवल डिजीटलीकरण, जिले के प्रभारी सचिवो की व्यवस्था, परियोजना अधिकारी एकीकृत आदिवासी विकास कराहल एवं सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, श्योपुर के प्रभारी अधिकारी एव आहरण-संवितरण अधिकारी का दायित्व भी सौपा गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन
प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन