विदिशा | विदिशा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हर स्तर पर प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मंगलवार को पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए बताया कि विदिशा जिला मुख्यालय की किराना दुकानो से अब होम डिलेवरी के माध्यम से ग्राहकों के घर तक राशन पहुंचाने की सेवा कल से शुरू हो जाएगी।
कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि राशन दुकानदार ग्राहको से मोबाइल पर आर्डर प्राप्त कर सकेंगे। अपनी दुकान से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सामग्री सीधे कांउटर खोलकर विक्रय नही कर सकेंगे। ग्राहकों के आर्डर प्राप्ति के उपरांत दुकानदार प्रातः 10 बजे से दुकान का शटर बंद कर आर्डर के अनुसार सामग्री उपभोक्ता के घर पहुंचाने हेतु पैकेट (पार्सल) तैयार कर दोपहर 12 से तीन बजे तक डोर-टू-डोर वितरण करने का कार्य करेंगे। इसके लिए उपयोग में लाए जाने वाले वाहन का पास विदिशा एसडीएम कार्यालय के द्वारा जारी किए जाएंगे जबकि राशन दुकानदार को उनके डिलेवरी बाय हेतु आवश्यक अधिकतम दस पास प्रदाय किए जाएंगे।
किराना दुकानो से अब होम डिलेवरी के माध्यम से सामग्री प्रदाय