भोपाल. राजधानी के पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर थाना प्रभारी समेत 271 पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के बाद घर नहीं जाएंगे। इन सभी को अब थाना क्षेत्र के होटल में रोका जाएगा। इनमें टीटी नगर, ऐशबाग और जहांगीराबाद थाने का पूरा स्टाफ शामिल है। एक-दूसरे से मिलने के कारण पुलिसकर्मियों में ये संक्रमण बढ़कर आठ हो गया है। इनमें पांच पुलिसकर्मी और तीन परिजन शामिल हैं। अफसरों का कहना है कि इस फैसले का मकसद पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों की भी सुरक्षा करना है।
किसी को बख्शा नहीं जाएगा : सीएम शिवराज
वहीं, पुलिस कर्मियों पर हमले को लेकर सीएम शिवराज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है। पुलिस कर्मियों को उनकी सहयोगी बिट्टू शर्मा ने मास्क बांटे, ताकि वह खुद भी सुरक्षित रह सकें।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस अफसरों ने उठाया कदम, टीटी नगर, ऐशबाग और जहांगीराबाद थाने का पूरा स्टाफ रुकेगा
राजधानी में अब तक 8 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, सोमवार को तीन पॉजिटिव आए थे, इसलिए किया जा रहा क्वारैंटाइन