कल से अनिश्चितकालीन चलेगा विरोध प्रदर्शन
ग्वालियर । शिवराज सरकार के खिलाफ मध्यप्रदेश की 259 मंडियों, 298 उप मंडियों, 13 तकनीकी संभाग, 7 आंचलिक कार्यालय के साथ मंडी बोर्ड मुख्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी मॉडल एक्ट के खिलाफ काली पट्टी बांधकर कल से अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह सभी कर्मचारी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यालय के गेट पर पहले मीटिंग करेंगे और इसके बाद काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए काम करेंगे।
संयुक्त संघर्ष मोर्चा मंडी बोर्ड के संयोजक बीवी फौजदार ने बताया कि लागू होने वाले मॉडल एक्ट के खिलाफ कल काली पट्टी बांधकर विरोध शुरू होगा। अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन में सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। भारत सिंह जाटव व धर्मवीर सिंह राणा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के साथ संयुक्त संघर्ष मोर्चा आगे की रणनीति तैयार करेगा और सरकार के खिलाफ आगे उग्र प्रदर्शन करेगा
मोर्चा के सर्वश्री अनिल कुमार शर्मा,बिक्रम जाटव,रामकुमार गुप्ता ,के. के. शर्मा, वीरेन्द्र नरवरिया, शेष कुमार भार्गव आदि ने बताया कि मॉडल एक्ट कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 के विपरीत है। अधिनियम 1972 में किसानों को दलालों, आढतियों के शोषण से मुक्त रहने के लिए कड़े प्रावधान के साथ बनाया गया था। जिसका उद्देश्य किसानों को उनकी कृषि उपज का उचित मूल्य दिलाना था। इस एक्ट के तहत किसान स्वतंत्रता, जबकि व्यापारी एक ही मंडी प्लेटफार्म पर अनाज खरीदने की अनुमति दी गई थी। जबकि मॉडल 2020 लागू होने से कृषकों को विभिन्न जिंसों के विक्रय के लिए बड़े व्यापारी, निजी कंपनी के पास अलग-अलग जाना पड़ेगा। मॉडल एक्ट में बड़े व्यापारी, निजी कंपनी को सुविधा दी गई है।महेश मांझी ने बताया कि मॉडल एक्ट 2020 के अंतर्गत निजी मंडी, उपज मंडी, यार्ड के प्लेटफार्म और सीधे उपार्जन की व्यवस्था की गई है। जिससे आदिवासी क्षेत्रों में छोटे और मझोले किसानों के लिए दिक्कत होगी। इसी कारण कर्मचारी मॉडल एक्ट का विरोध कर रहे हैं। सरकार के द्वारा मांग नहीं मानने पर चरणों में तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
मॉडल एक्ट के विरोध स्वरूप मण्डी समिति सेंवढा जिला दतिया के समस्त अधिकारी/कर्मचारी आज दिनांक 28.05.2020 से काली पट्टी बाँधकर अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहे !
आज सतना मंडी के कर्मचारियों ने एसडीएम महोदय को मॉडल एक्ट के विरोध में ज्ञापन सौंपा।
माडल एक्ट 2020 के विरोध मे संयुक्त संघर्ष मोचा के आवहृन पर कृषि उपज मंडी समिति छपारा में 28-5-2020 को समस्त अधिकारियों/कमचारियो दवारा काली पटटी बाधकर विरोध प्रदर्शन किया गया.!