आलोक नर्सिंग होम में महिला की मौत पर हंगामा


ग्वालियर ! शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्थित आलोक नर्सिंग होम में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया! मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया और मामले की जांच शुरू कर दी है! जानकारी के अनुसार अचलेश्वर कॉलोनी निवासी नवीन आर्य की पत्नी ज्योति  29 वर्ष को टेस्ट ट्यूब पद्धति से गर्भ धारण कराया गया था बीते रोज महिला को प्रसव के लिए आलोक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज डॉ प्रभा गुप्ता कर रही थी डॉ प्रभा गुप्ता  ने परिजनों को बताया कि महिला को टेस्ट ट्यूब पद्धति से गर्भ धारण कराया गया है इसलिए उसका ऑपरेशन करना  पड़ेगा बीती रात डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया  इस दौरान महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया इसी बीच अधिक रक्त स्राव हो जाने के कारण महिला की मौत हो गई! महिला की मौत होते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर आ गई और मृतका के शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला  की बच्चेदानी में बच्चा फस जाने और बीपी कम हो जाने के कारण महिला की मौत  हो गई है इसके अलावा महिला अन्य रोग से भी पीड़ित थी मामले की जांच पुलिस कर रही है जो भी सच होगा सामने आ जाएगा!