ग्वालियर। गौरवशाली सामाजिक संस्था की अध्यक्ष अधिवक्ता शिल्पा डोगरा, सहसचिव वासुदेव मिश्रा, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता बरखा श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को शाम को ही आंधी तूफान आते हुए बरसात होने लगी किंतु संस्था कोई भूखा न सोए संकल्प के तहत तुलसी विहार क्षेत्र में जाकर परिवारों को सूखा राशन सामग्री देकर श्रमदान की संस्था की अध्यक्ष शिल्पा डोगरा ने बताया कि हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि कोई भूखा न सोए और कोशिश आगे भी जारी है शारीरिक रूप से कमजोर है उन्हें हम सुखा राशन निरंतर अवश्य देंगे । श्रमदान करने वालों में प्रमुख रूप से शिल्पा डोगरा, विजय शर्मा, वासुदेव मिश्रा,अधिवक्ता बरखा श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह ने श्रमदान कर्तव्य सहयोग एवं समर्थन करने वालों में शामिल रहे !
आंधी तूफान भी न रोक सका शिल्पा डोगरा को