ग्वालियर। शहर के एक नर्सिंग होम में प्रसव के लिए मिली आई महिला कोरोना पॉजिटिव पॉजिटिव पाए जाने के बाद हंगामा मच गया ! जानकारी के अनुसार जयपुर से आयी माधवगंज कमाठीपुरा के शीतला माता मंदिर के पास की निवासी कोमल जैसवानी अपनी डिलेवरी कराने के लिये शुक्रवार को कौल नर्सिंग पहुंची थी उसको पिछले दिनों से खांसी और बुखार के सिमटम्स मिलने के बाद सैम्पल लेकर जांच कराने के लिये भेजा जिसे शनिवार की सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से इंसीडेंट कमाण्डर शिवानी पांडे, आरआई होतमसिंह यादव, शिवदयाल शर्मा को अपने साथ लेकर कौल नर्सिंग पहुंचीै। कौमल जैसवानी के मायके और ससुराल पक्ष के दोनों लोगों को होम क्वारंटाइन कराया गया ।
कौल नर्सिंग होम में मिली कोरोना पॉजिटिव प्रसूता