केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर  ने जौरा में खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया 


जौरा। आगमन के दौरान कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गेहूं खरीदी केंद्र पहुंचकर कॉल एवं बिक्री की जानकारी ली 25 मई को कृषि उपज मंडी के खरीदी केंद्र पर पहुंचकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के साथ सरसों एवं गेहूं खरीदी के संबंध में प्रबंधक जगदीश मुद्गल से जानकारी हासिल की मुद्गल ने बताया कि अभी तक 11623 कुंटल सरसों खरीदी जा चुकी है जबकि 28287 कुंटल गेहूं 528 किसानों से खरीदा गया है जबकि सरसों 510 किसानों से खरीदी गई है किसानों की सरसों का भुगतान  15 मई तक 2 करोड़ 55 लाख किया गया है इसी प्रकार गेहूं का भुगतान 80 प्रतिशत तक किया गया है इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता पूर्व विधायक गजराज सिंह सूबेदार सिंह एसडीएम नीरज शर्मा एसडीओपी सुजीत भदोरिया टीआई नरेंद्र शर्मा सहित किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।