कोरेन्टाईन करने वाले होटलों को मिलेगा भुगतानः नरेत्तम मिश्रा


ग्वालियर। कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स द्वारा म0प्र0 शासन 
में स्वास्थ एवं गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा  के साथ शहर के सभी 
व्यापार एवं उधोग समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रमुख व्यापारियों के साथ 
आज कैट ग्वालियर कॉर्डिनेटर दीपक पमनानी के संयोजन मे वीडियों 
कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य रूप से कैट प्रदेषाध्यक्ष 
भूपेन्द्र जैन एवं जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता  भी उपस्थित थे।
वीडियों कोन्फ्रेंसिग में स्वागत संबोधन कैट प्रदेषाध्यक्ष 
भूपेन्द्र जैन जी ने किया। इसमें व्यापारियों की समस्याओं से मंत्री 
जी को अवगत कराया गया। 


नरोत्तम मिश्रा  ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि 
कोरोना डरने की अपेक्षा सावधानी की जरूरत है। जब तक इसका वैक्सीन 
नहीं बन जाता है तब तक कोरोना के साथ जीने की आदत बनानी होगी 
आज म0प्र0 में रिकवरी की दर सबसे ज्यादा है आप सभी के सुझाव हमारे द्वारा 
नोट किये जा रहे है जिसकी एक सूची कैट पदाधिकारी हमारे यहाँ पहुंचा 
दे सभी सुझावां पर विचार किया जायेगा एवं समस्याओं से निजात दिलाने 
के प्रयास हमारे द्वारा किये जायेंगे अभी चूंकि रास्ते में है इसलिये 
नेटवर्क की समस्या आ रही है जल्द ही दोबारा आपके साथ वीडियों 
कॉन्फ्रेंसिंग में जुडेंगे।
इसी तारतम्य में पूर्व जीवाजी क्लब अध्यक्ष राजू कुकरेजा जी ने कहा कि 
होटलों को क्वोरांटाईन के लिये लिया है लेकिन उनको बिजली के 
बिल, स्टाफ आदि के पेमेंट की समस्या आ रही है मंत्री जी ने समाधान 
में कहा कि आप कलैक्टर ग्वालियर से बात कर लें पेमेंट की व्यवस्था। होगी यदि फिर भी कोई समस्या रहती है तो आप मेरे व्यक्तिगत नंबर पर 
मुझे अवगत करायें, समाधान किया जायेगा। 
विकास गुप्ता दतिया ने कहा कि 01 महिने पहले व्यापारी सतीष गुप्ता 
पर झूठा मुकदमा लगाया गया कि वो शराब ठेकेदार के मेनेजर हैं कृपया 
इसकी जांच करायें। व्यापारी चिरंजीत नागपाल ग्वालियर ऑटो मोबाईल 
सेक्टर ने कहा कि ऑटोमोबाईल सेक्टर में 40 डीलर है एवं बीस 
हजार लोग रोजगार पाते हैं शॉरूम वर्क्स शॉप को 8 घंटे की छूट 
दिलवायें। रमेष गुप्ता इंदोर महासंघ ने कहा कि देवास का 
इण्डस्ट्री ऐरिया में मजदूर नहीं है सभी लेबर चली गई है, अनाज तिलहन 
व्यापारी पर टैक्स बहुत लगाया गया है, एवं इन्दौर ज्यादा इंस्ट्रीक्ट किया 
गया है इसे थोडा-थेडा खोलने का कष्ट करें। समाधिया 
ऑटोमोबाईल से ऋषभ ने कहा कि टोल टैक्स को कम किया जाये 
गिरधारीलाल चाबला जी गांधी मार्केट अध्यक्ष ने कहा कि बडे शोरूम को 
खोला जाये जिससे कर्मचारियों को काम मिल सकेगा एवं सरकार को टैक्स 
एवं जी.एस.टी. मिल पायेगा। व्यापारी नरेष अग्रवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय 
उधोग को म0प्र0 में आमंत्रित करें राधेष्याम माहेष्वरी कैट वरिष्ठ 
उपाध्यक्ष ने कहा कि अल्टरनेट व्यापार खोला जाये जिससे सोषल डिस्टेंसिंग 
का पालन हो सकेगा राजेन्द्र जी इन्दौर एवं निकेत जैन ने कहा कि लोहा 
व्यापार रात 10 से 04 बजे तक चालू किया जाये क्योंकि लोहा गरम होता है 
इसलिये रात को लोहा उठाने में आसानी होगी। एवं सोषल 
डिस्टेंसिंग का पालन भी आसानी से हो पायेगा तथा दिन में भीड से 
निजात मिल सकेगी।
एकता राउत केलकर ने कहा कि सैलून एस0ओ0पी0 की जारी जाये जिससे सेलून 
व्यवसाय भी खुल सकेग।
आभार कैट संयुक्त सचिव मयुर गर्ग जी ने किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से भूपेन्द्र जैन, रवि 
गुप्ता, दीपक पमनानी, मनोज चौरसिया, मयुर गर्ग, नीरज चौरसिया, राजकुमार 
कुकरेजा, मुकेष अग्रवाल, निलकेष गुप्ता, गजेन्द्र अरोरा, वरूण मंगल, 
देवेन्द्र बंसल, अनिल जैन, कविता जैन, अजय देवनानी, राधेष्याम माहेष्वरी, 
धनवन्त अग्रवाल, रमेष चौरसिया, नीतू गोयल, कमल बनवारी, कपिल भल्ला, 
ललित नागपाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
नीरज चौरसिया