मास्क के साथ सैनेटाईज जरूरी : आर के गुप्ता


सेंवढ़ा । कृषि उपजमंडी समिति सेंवढ़ा सचिव आर के गुप्ता ने कहा कि मंडी परिसर में प्रवेश से पूर्व चैक पोस्ट पर उपज भरे वाहन को सैनेटाईज कराने के साथ मास्क का उपयोग आवश्यक है । , साथ ही शासन के नियमानुसार एक ट्रैक्टर पर दो से अधिक लोगों का प्रवेश निषेध है । उक्त बात श्री गुप्ता ने  अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये प्रेस से कही । 
  उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी  घातक कोरोना संक्रमण से बचाव का महत्वपूर्ण तरीका है । अत: समस्त कृषक बन्धुओं से अपील है कि कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित दिशा - निर्देशों का पालन नहीं करने पर अप्रिय घटना से इन्कार नहीं  किया जा सकता है । 
 इससे पूर्व  उप मंडी इन्दरगढ में उपज बेचने आये कृषकों के वाहनों को मैन गेट पर सहायक उप निरीक्षक विक्रम सिंह द्वारा सैनेटाईज किया गया । मंडी परिसर में आने वाले कृषकों को सावुन, सैनेटाईज तथा मास्क लगाने हेतु प्रेरित करते हुये मास्क की जगह तौलिया लपेटने की अपील कृषकों से की । 
 इस मौके पर सहायक उप निरीक्षक जीआर तिवारी , निधि राजपूत , रामपाल सिंह  तथा तमाम कृषक बन्धु  शामिल  रहे ।