ग्वालियर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से शुरू तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके तहत शनिवार शाम को दो दर्जन के लगभग आईएएस अधिकारियों के विभागों में मूलभूत परिवर्तन किया गया। आईएएस अधिकारियों के विभागों में किए गए बदलाव में आवकारी विभाग सबसे प्रमुखता पर लिया गया है।हाल ही में जबलपुर कमिश्नर से आवकारी आयुक्त मध्यप्रदेश बनाए गए राजेश बहुगुणा को राजस्व मंडल ग्वालियर में सदस्य बतौर पदस्थ किया गया है। जबकि जेल विभाग व लोक स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव राजीव चन्द्र दुबे को आवकारी आयुक्त मध्यप्रदेश पदस्थ किया गया है। साथ ग्वालियर कमिश्नर एम.बी ओझा को चंबल संभाग कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है और श्रीमती रेनू तिवारी को बतौर आयुक्त सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण बनाया गया है।