नरेन्द्र सिंह तोमर ने ट्रूनेट मशीन का शुभांरभ किया

        
मुरैना । केन्द्रीय कृषि तथा किसान कल्याण, पंचायती राज मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद  नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि लोग कोरोना से घबरायें नहीं, अब कोरोना की जांच मुरैना में होगी। यह बात उन्होंने जिला चिकित्सालय मुरैना में ट्रूनेट मशीन (कोरोना जांच लैब) के शुभारंभ अवसर पर कही। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने ट्रूनेट मशीन कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया और सैम्पल रिपोर्ट निकालने वाले चिकित्सकों से विस्तार से चर्चा की। श्री तोमर ने कहा कि यह ट्रूनेट मशीन (कोरोना जांच लैब) 10 लाख रूपये से अधिक की लागत की है, इसकी अनुमति डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रदान की गई है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष  योगेश पाल गुप्ता, पूर्व विधायक  रघुराज कंषाना, गजराज सिंह सिकरवार, सूवेदार सिंह रजौधा, सभापति  अनिल गोयल, सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल, सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता सहित लैब के विशेषज्ञ डॉ. मौर्य एवं उनकी टीम उपस्थित थी।   
सिविल सर्जन डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि ट्रूनेट मशीन (कोरोना जांच लैब) 24 घंटे में 48 सैम्पलों की जांच करेगी। अब कोरोना जांच मुरैना में ही नि:शुल्क होगी।