नौतपा के पहले दिन, गरमी से लोगों का हाल बेहाल


ग्वालियर! मई माह के अंतिम सप्ताह में सोमवार से नौतपा के शुरू होने के साथ ही गर्मी ने भी कहर ढाना शुरू कर दिया है! जेठ माह के दूसरे पखवाड़े में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण  लोगों का हाल बेहाल है दिन के समय अधिकतम तापमान जहां 46 डिग्री तक आ गया है वहीं रात के समय भी गर्म हवाएं लोगों को दिन के समय अधिकतम तापमान जहां 46 डिग्री तक आ गया है वहीं रात के समय भी  गर्म हवाएं  चैन से सोने नहीं दे रही हैं ! जेठ माह  9 दिन पढ़ने वाली भीषण गर्मी को नौतपा कहते हैं! नौतपा के पहले दिन सुबह दिन चढ़ने के साथ ही गर्म हवाओं  कि थपेड़े  लगना शुरू हो गए थे शाम को सूर्यास्त के बाद भी धरती की तपन कम नहीं हुई थी लगना शुरू हो गए थे शाम को सूर्यास्त के बाद भी धरती की तपन कम नहीं हुई थी! भीषण गर्मी के कारण एसी और कूलर में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है! दोपहर के समय पशु-पक्षी भी गर्मी के कारण हांफते नजर आ रहे हो और  छायादार स्थान पर आराम करते नजर आ रहे हैं! इस बार नौतपा में फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं  मौसम विभाग का अनुमान है कि सप्ताह के अंत में आंधी के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने पर तापमान में कुछ गिरावट आने पर लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है!