नौतपा में जमकर तप रही धरती 


ग्वालियर l जेठ माह में चल रहे नौतपा के तीसरे दिन दिन चढ़ने के साथ ही आसमान से आग बरसना शुरू हो गई!  दिन चढ़ने के साथ ही गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल होने लगा दोपहर के समय  शरीर झुलस आने वाली गर्म हवाओं के कारण लोग घर से बाहर निकलने का साहस नहीं कर सके! बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा  वही  भीषण गर्मी के कारण मकानों की दीवारें भी खूब तप रही हैं हालत यह है कि रात के समय भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है! वहीं एसी कूलर का प्रयोग बढ़ने के कारण बिजली की लाइनों में फाल्ट होने के कारण लाइट गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! बुधवार को  दिन में कई बार बिजली गुल होती रही वहीं रात के समय भी बिजली गुल होने से लोग चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं! मौसम विभाग की मानें तो एक-दो दिन में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है और आंधी के साथ बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं l