ग्वालियर ! शहर के इंदरगंज थाने के पास स्थित रोशनी घर रोड पर सोमवार की सुबह एक पेंट्स की दुकान में भीषण आग लगने से मकान के ऊपर की मंजिल में रहने वाले 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और कई लोग झुलस गए हैं! मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैंघायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है! जानकारी के अनुसार इंदरगंज थाना क्षेत्र में स्थित रोशनी घर रोड पर एक पेंट की दुकान में सोमवार की सुबह अचानक आग की लपटें उठने लगी ! देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया घटना की सूचना मिलते ही दमकल तथा पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी मौके पर आ गए और आग पर काबू पाने के प्रयास में दम कर जुट गई इस हादसे में समाचार लिखे जाने तक 4 लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी और कई लोग झुलसी हुई हालत में बाहर निकाले गए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है ! वहीं हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की भी खबर प्राप्त हुई है
पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, चार की मौत