फुटपाथ एवं झुग्गी झोपड़ियों की रहनुमा शिल्पा डोंगरा


ग्वालियर। गौरवशाली सामाजिक संस्था के सह सचिव मीडिया प्रभारी वासुदेव मिश्रा ने जानकारी दी कि संस्था झुग्गी झोपड़ी एवं फुटपाथ पर रहने वाले परिवारों को लाक डाउन दिनांक से भोजन वितरित कर रही है। संस्था की संस्थापिका अध्यक्ष अधिवक्ता शिल्पा डोगरा सह सचिव वासुदेव मिश्रा एवं अधिवक्ता बरखा श्रीवास्तव द्वारा दोपहर में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निसहाय एवं जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित कर श्रमदान कर रही है। संध्याकालीन नया बाजार एवं कंपू क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन सामग्री वितरित कर श्रमदान किए। संस्था शहर में घूम घूम कर ऐसे जरूरतमंदों को सुखा राशन पहुंचाने का कार्य कर रही है जिन्हें वाकई में जरूरत है। जिसमें कई परिवार एवं फुटपाथ पर रहने वाले शारीरिक रूप से कमजोर हैं एवं आय का कोई पहले से जरिया भी नहीं है। ऐसे परिवारों को मास्क वितरित कर क्षय सोशल दूरी बनाए रखें एवं सावधानी बरतने हेतु जागरूक भी कर रहे हैं। संस्था को इस कार्य में शहर की कई लोग निरंतर मदद कर रहे हैं उन्हीं में से श्रीमती प्रमिला मारवा श्रीमती राखी भोला चेतकपुरी, जयती श्रीवास कंपू, विनोद साहू नया बाजार के विशेष सहयोग से आज सूखा राशन सामग्री वितरित की। श्रमदान करने वालों में प्रमुख रूप से विजय शर्मा, शिल्पा डोगरा, वासुदेव मिश्रा, बरखा श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा नरेंद्र चौहान नीरज भार्गव सुनील गौतम अंशुमन शर्मा आनंद भार्गव अनुपमा सिंह गोल्डी सिंह अंजली नरवरिया प्रमोद नरवरिया प्रियंका झा  सपना दुबे मनोरमा जी जागृति पाठक सोनू पुनीत गुप्ता, शेखर अग्रवाल, दीक्षा गुप्ता आदि ने सहभागिता निभाई।