ग्वालियर । राजमाता विजयाराजे सिंधिया जो जनसंघ की संस्थापक सदस्य भी थी। उनकी 100 वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर 100 रुपए का सिक्का, स्मारक जारी करेंगी।
कोलकाता टकसाल में बने सिक्के का वजन 35 ग्राम का होगा। इसमें 50 फ़ीसदी चांदी, 40 फ़ीसदी तांबा, 5 फ़ीसदी जस्ता और 5 फ़ीसदी निकिल होगी। कोलकाता टकसाल की ओर से सिक्के की बिक्री की जाएगी। सीमित संख्या में सो रुपए कीमत के यह सिक्के जारी हो रहे हैं। इसकी अनुमानित बिक्री कीमत 2300 से 2500 रुपए बिकने का अनुमान नोटों का संग्रह और अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों ने लगाया है।
राजमाता सिंधिया की 100 वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर 100 रुपए का सिक्का जारी