मण्डी अधिकारी/कर्मचारियों ने दी बधाई 


 सरकार को मॉडल एक्ट लागू करने के लिए प्रदेश के सभी मंडी कर्मचारियों की तरफ से लख लख बधाइयां 
ग्वालियर ! मंडी के बाहर खरीदी और बिक्री पर कोई टैक्स देय नही होगा ऐसे ऐतिहासिक निर्णय से व्यापारी बन्धुओ में अत्यंत हर्ष उल्लास का माहौल कौन मंडी के अंदर आकर ख़रीदी कर टैक्स देना चाहेगा सरकार को ,मंडी शुल्क फिर से 2% किये जाने की बधाई किसे दे ये समझ नही आ रहा जब मंडियों का अस्तित्व ही नही बचा तो टेक्स कैसे आएगा?और जिस टेक्स से सरकार के विभिन्न मदो पर राशि जाती थी वो कैसे? और जो 15% स्थापना व्यय था वो कैसे? मतलब सीधा सीधा है हम अपनी सरकार को उनकी इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई देते है पर हम सभी को केंद्र या राज्य के कर्मचारी घोषित करने की कृपा करें हम 10000कर्मचारी जिनकी जीवन यापन का सवाल है !
उक्त मांग करने वालों में सर्वश्री  वीरेन्द्र नरवरिया,अनिल कुमार शर्मा ,शेष कुमार भार्गव,बिक्रम जाटव , भारत सिंह,महेश मांझी ,रामकुमार गुप्ता, लखन शर्मा,राहुल शर्मा, के के शर्मा , धर्मवीर राणा , पदम कुशवाह ,नरेश सेन ,सतीष चंदेल, आजि शामिल रहे !