परिवार इलाज से हो रहे वंचित-अशोक शर्मा 


ग्वालियर। कर्मचारी राज्य बीमा द्वारा मजदूर के परिवारों के लिये बीमारीमें इलाज की सुविधा उपलब्ध कराती है  औरमजदूर द्वारा अपनी मासिक आय का कुछ अंश ई. एस. आई में जमा कराया जाता है जिससेमजदूर का इलाज हो सके लेकिन राज्य शासन द्वारा फंड उपलब्ध ना कराने के कारणग्वालियर के हजारों मजदूर परिवारों को इलाज के लिये पैसा खर्च करना पड रहा है ।यह जानकारी प्रेस विज्ञपति के माध्यम से म0 प्र0 कांगे्रस कमेटी के माहसचिव अशोक शर्माने दी।  शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के रहते हुए 1992 में ग्वालियरका प्रमुख उधौगिक क्षेत्र जे. सी.मिल , सिमको, रेन, एंव स्टील फाउण्री जैसे कई उघौगबंद हुए  जिनमें लगभग 9000 से अधिक मेहनतकस मजदूर काम करते थे वही कई मजदूरों का आजतक ना तो फंड मिला है और नाहीवेकल्पिक  रोजगार  दिया गया इन मजदूरों का जीवन आज तक भगवानभरोसे चल रहा है ।  श्री शर्माने बताया कि कई मजदूर इलाज कराने के लिये मोहताज हो गये है क्योकि कर्मचारी राज्यबीमा सेवा को प्रदेश सरकार द्वारा फंड उपलब्ध ना करने के कारण ई.एस.आई के अस्पतालएंव कई डिस्पेसरियां बंद के कगार पर है जिनमें आज की तारीख में दवांए तक उपलब्धनही है जिस वजह से ग्वालियर के हजारों मजदूर परिवार कोरोना महामारी और अर्थिकविसंगति में अपना पैसा खर्च करने के बाद भी पूरी तरह से इलाज नही करा पा रहे है।वही शर्मा ने कहा कि मजदूरों की मासिक आय में से कुछ अंश राशि ई.एस.आई मेंकाटी जाती है इसके बाबजूद भी राज्य सरकार मजदूरों की जमा राशि पर जो उनके इलाज  के लिये काम आ सके उस पर डाका डाल रही हैै। मुख्यमंत्री एंव स्वास्थय मंत्री से अनुरोध है कि मजदूरों के इलाज के लिये तत्काल फंड उपलब्धकराया जाये जिससे मजदूरों को इलाज की सुविधा पूरी तरह से मिल सके।