ग्वालियर ! शहर के झांसी रोड नाका चंद्रबदनी के पास स्थित रॉयल हुंडई के शोरूम में शनिवार को तड़के अचानक लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया ! आग पर काबू पाने में दमकल को काफी मशक्कत करना पड़ी कई घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया! जानकारी के अनुसार शनिवार को तड़के दमकल को सूचना मिली कि झांसी रोड पर स्थित रॉयल हुंडई के शोरूम में आग लग गई है घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर आ गई ! आग शोरूम के एसेसरीज के गोदाम में लगी थी दमकल टीम ने घंटों की मेहनत के बाद फॉर्म और कई गाड़ी पानी डालकर आग पर काबू पाया ! दमकल विभाग की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि शोरूम में कई नए वाहन खड़े थे जो आग की चपेट में आने से बच गए इस घटना में करीब 40 लाख का नुकसान होने का अनुमान है पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है!
रॉयल हुंडई के शोरूम में लगी आग