ग्वालियर! कोरोना काल के बीच शहर वासियों के सामने एक और समस्या आ गई! सोमवार को शहर के कई इलाकों में अचानक टिड्डी दल के आने से लोगों में हड़कंप मच गया और टिड्डी दलों को भगाने के लिए लोगों ने पटाखे चलाए और तालियां बजाएं! दोपहर बाद टिड्डियों का दल मुरार थाटीपुर इलाके में आसमान में मंडराता नजर आया! टिड्डियों का दल देख लोगों ने पटाखे चलाए और थालियां बजाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया!
शहर में टिड्डी दल को भगाने के लिए चलाए फटाके बजाई थाली