शक्कर से भरा ट्रक आग से जलकर खाक खाक

ग्वालियर!  ए बी  रोड पर पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में निरावली तिराहे के पास बीती रात चक्कर से  भरा एक ट्रक आग से जलकर खाक हो गया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही दमकल मौके पर आ गए और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया! जानकारी के अनुसार एक ट्रक क्रमांक आर जे 11 जीबी 2391 शक्कर के 600 कट्टे भरकर  बीती रात दिल्ली से आ रहा था तभी पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में निरावली तिराहे के पास अचानक ट्रक से आग की लपटें उठने लगी! यह देखते ही ट्रक चालक नीतू सिंह तथा उसका साथी ने ट्रक से पूर्ण कर अपनी जान बचाई! और लोगों ने तत्काल घटना की सूचना दमकल तथा पुलिस को दी ! घटना की सूचना मिलते ही दमकल मौके पर आ गई और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद पानी डालकर आग पर काबू पाया गया इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई! ट्रक मालिक अनूप तिवारी के अनुसार उन्होंने दो-तीन माह पहले ही नया ट्रक बनवाया था और ट्रक माल लेकर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है!