ग्वालियर ! शहर में अनलॉक के साथ राजनीतिक गतिविधियां बढ़ने से अब कोरोना तेजी से पांव पसारता जा रहा है गुरुवार को 905 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई जिसमें 267 कोरोना के नए केस सामने आए हैं वही 5 लोगों की कोरोनावायरस हो चुकी है जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8700 से ऊपर जा चुकी है! वहीं अब तक 6543 कोरोना के मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं! कोरोना से लालचंद 68 वर्ष निवासी ग्वालियर चंद्र मोहन शर्मा 68 साल निवासी ग्वालियर ओमप्रकाश स 80 साल लक्ष्मीपुरम सूर्यप्रकाश 75 साल और सूर्योदय दीक्षित 48 वर्ष निवासी भिंड की मौत हो गई! अस्पताल में जब कोरोना के सैंपल कम संख्या में लिए जा रहे हैं तब इतने अधिक कोरोना के मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं अगर सैंपल लेने की संख्या बढ़ा दी जाए तो कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ जाएगी! वही कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अब अस्पतालों में भी बेड फुल हो चुके हैं!
905 टेस्ट मे निकले 267 कोरोना पॉजिटिव 5 की मौत