आज निकले 208 पॉजिटिव 4 की मौत


ग्वालियर ! जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है !  शुक्रवार को कोरोना के 208 नए मामले सामने आए हैं! इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा  7500 के करीब पहुंच गया है! वही पिछले 24 घंटे में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है मृतकों में अशोक नन्नावले 70 साल निवासी ग्वालियर बदन सिंह सिकरवार 68 वर्ष निवासी गोवर्धन कॉलोनी राधेश्याम 70 वर्ष निवासी दाल बाजार श्री चंद्र दास 63 साल समाधिया कॉलोनी शामिल हैं! जिले में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा होने से लोग भयभीत होने लगे हैं! कोरोना के मरीज बढ़ने के कारण अब शासकीय अस्पतालों में बनाए गए कोरोना हॉस्पिटलों में भी बेड फुल होते नजर आ रहे हैं ! यह देखकर जिला प्रशासन के भी अब हाथ पैर फूलने लगे हैं!