ग्वालियर! औद्योगिक क्षेत्र बानमोर में तड़के एक टायर फैक्ट्री में लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया वहीं दमकल को आग पर काबू पाने में 22 गाड़ी पानी डालना पड़ा तब कहीं आग पर काबू पाया गया! जानकारी के अनुसार सोमवार को तड़के दमकल विभाग को सूचना मिली कि बानमोर को औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ग्लोबल टायर फैक्ट्री में आग लग गई है घटना की सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया ! फैक्ट्री में पुराने टायर साइकिल किए जाते थे इसलिए टायर और केमिकल की वजह से आग और भड़क गई! करीब 22 गाड़ी पानी डालकर दमकल ने मुश्किल से आग पर काबू पाया इस घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है!
बानमोर में टायर फैक्ट्री में लगी आग