ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कॉग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
कमलनाथ के ग्वालियर आगमन पर कॉग्रेस के वरिश्ठ नेता एवं जन
उत्थान न्यास अध्यक्ष डॉ.सिकरवार 2 हजार मोटर साईकिल एवं हजारों
कार्यकर्ताओं के साथ विमानतल पहुॅच कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का
पुश्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। विमानतल पर चारों तरफ कॉग्रेस
जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, कमलनाथ जिंदाबाद, डॉ. सतीष
सिंह सिकरवार जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे। इस अवसर पर विमानतल पर
मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये डॉ. सिकरवार
ने कहा कि मध्यप्रदेष में भाजपा ने कॉग्रेस के 22 विधायको को खरीद
कर संविधान की हत्या कि है और इन विधायकों ने जनता के मत और
विष्वास को भाजपा को बेच दिया। जिसके बाद डॉ. सिकरवार विमानतल से
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ 2 हजार मोटर साईकिल एवं हजारों
कार्यकर्ताओं को लेकर रोड-षो किया। रोड-षो के दौरान डॉ.
सिकरवार के नेतृत्व में ढोल-तासों के साथ पुश्पवर्शा कर जगह-जगह पूर्व
मुख्यमंत्री कमलनाथ का आत्मीय स्वागत किया गया।
डॉ. सिकरवार के नेतृत्व में कमलनाथ के स्वागत के लिए उमडा जन सैलाब