लच्छीराम जाटव एवं चन्द्रप्रकाश बरैया को आर्थिक सहायता प्रदान की
ग्वालियर। वरिष्ठ कॉग्रेस नेता एवं जन उत्थान न्यास के अध्यक्ष डॉ.
सतीष सिंह सिकरवार के नेतृत्व में 16 ग्वालियर पूर्व निवासी सैकड़ो
लोगों ने विभिन्न कार्यक्रमों में कॉग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ.
भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया एवं कार्यक्रम में
मौजूद सभी बुर्जुगां का सम्मान किया। कार्यक्रम में मौजूद
लोगों को संबोधित करते हुये डॉ. सिकरवार ने कहा कि जिसने आपके
मत और विष्वास को बेचकर विष्वासघात किया है, उसे माफ नही किया जा सकता
है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेष सोलंकी, गब्बर सिंह रजक, सुनील रमपुरिया
एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
दाल बाजार व्यापार समिति ने किया सम्मानः- आज मनीश वलेचा एवं दाल
बाजार व्यापार समिति के सौजन्य से दाल बाजार में बैठक रखी गई, बैठक
में दाल बाजार के सभी व्यापारी बन्धु मौजूद रहे। दाल बाजार व्यापार
समिति ने डॉ. सिकरवार का पुश्पहार पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया।
लच्छीराम एवं चन्द्रप्रकाष को दी आर्थिक सहायताः- गत् दिवस
लच्छीराम जाटव एवं चन्द्रप्रकाष बरैया के पुत्रों का निधन हो गया
था। जब इस घटना की जानकारी डॉ. सिकरवार को मिली तो वहा उनके
निवास पर पहुॅच कर षोक संवेदना व्यक्त की एवं दोनो परिवारों को
10-10 हजार की सहायता राषि प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. सिकरवार के साथ
सुधीर मण्डेलिया, सुनील रमपुरिया, गोपाल चौधरी, बबलू सोन मौजूद
रहे।
डॉ. सिकरवार के नेतृत्व में लोगों ने कॉग्रेस की सदस्यता ग्रहण की