जल जीवन मिशन से 16 करोड़ 42 लाख के कार्य मंजूर

 50 ग्रामों में नल कलेक्शन से होगी पेयजल की आपूर्ति
ग्वालियर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्वालियर संभाग के  अशोकनगर जिले में 16 करोड़ 42 लाख 13 हजार रूपये की लागत से 18 जल संरचनाओं की स्वीकृति जारी की है।
अशोकनगर विकासखण्ड में 5 करोड़ 38 लाख 32 हजार रूपये की लागत के 6 कार्यों हेतु कार्यवाही प्रारम्भ की जा चुकी है। इसके साथ ही विकासखण्ड ईसागढ में 2 करोड़ एक लाख 86 हजार रूपये की लागत के 2 कार्य, विकासखण्ड चन्देरी में 4 करोड़ 65 लाख एक हजार रूपये की लागत के 5 कार्य तथा मुंगावली विकासखण्ड में 4 करोड़ 36 लाख 85 हजार रूपए की लागत के 5 कार्य किए जाना हैं।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले के चारों विकासखण्ड के 50 ग्रामों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चार माह में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।