कमलनाथ के मेगा रोड शो से सियासत गरमाई


कांग्रेसियों की भीड़ देखकर भाजपाई टेंशन में.
ग्वालियर! शहर मे  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  अपने दो दिवसीय प्रवास पर विशेष वायुयान से ग्वालियर पहुंचे। उनका विजयाराजे सिंधिया विमान तल पर कांग्रेसियो ने भव्य स्वागत किया ! इसके बाद विमान तल से उनका अंबे का रोड शो शुरू हुआ और करीब 14 किलोमीटर  लंबा रोड शो महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पर आकर समाप्त हुआ! समाधि स्थल पर कमलनाथ ने वीरांगना को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके बाद उन्होंने
उन्होंने लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने मैदान में एक धन्यवाद सभा को भी संबोधित किया।  लेकिन सभा के दौरान बारिश हो जाने से सभा का मजा किरकिरा हो गया!
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगभग एक बजे विमान तल पर पहुंचे जहां से  उनका रोड शो शुरू हुआ वह कार में सवार होकर  गोला का मंदिर हजीरा प्रणाम होते हुएलक्ष्मीबाई की समाधि तक गये। रास्ते में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पोस्टर , बैनर होर्डिंग लगाकर पुष्प वर्षा तथा बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया। उन्हें लक्ष्मीबाई की समाधि तक पहुंचने में साढे तीन घंटे से अधिक का समय लगा। इस अवसर पर पूर्व सीएम के साथ उनके पीसी शर्मा, ग्वालियर के विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान, ग्वालियर के प्रत्याशी सुनील शर्मा, ग्वालियर पूर्व प्रत्याशी सतीश सिकरवार , जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता महिला कार्यकर्ता, सेवादल कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।  पढ़ाओ चौराहे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने  कमलनाथ के रोड शो का काले झंडे दिखाकर विरोध किया और हंगामा मचाया इसके बाद पुलिस को भाजयुमो कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए की लाठियां  फटकार नहीं पड़ी! प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर जब लाठियां  पड़ी तो वह कहते हुए नजर आए कि अपने ही सरकार उन्हें पिटवा रही है!
पूर्व सीएम कमलनाथ जैसे ही लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंच कर माल्यार्पण कर रहे थे , तभी आसमान में छाई एक बदली से पानी बरसने लगा। पानी बरसते ही कार्यकर्ता इधर उधर मागने लगे। वहीं कुछ कार्यकर्ता पोस्टरों को अपने सिर पर रखकर पानी से बचते नजर आये तो कुछ पानी में भीगते हुये भी। कमलनाथ को भी छाते के साये में मंच पर लाया गया तभी एक बार फिर तेज पानी आ गया। कमलनाथ ने धन्यवाद सभा में धन्यवाद दिया और कहा कि इस बार ग्वालियर अंचल इतिहास बनायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मजदूरों को भी वह न्याय दिलायेंगे।  श्रीनाथ ने कहा कि भाजपा ने उन्हें ग्वालियर आने से रोकने के लिए कई प्रयास किए लेकिन वह उसके बाद भी ग्वालियर की जनता के बीच आ ही गए!पूर्व सीएम कमलनाथ के ग्वालियर आगमन को लेकर अपनी घोषणाओं पर अमल नहीं करने को लेकर आज कमलनाथ का विरोध किया। एक बार तो ऐसी नौबत आ गई कि कांग्रेस और भाजयुमो कार्यकर्ता बैरिकेट लांघ कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आमने सामने आ गये, लेकिन मौके पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग अलग कर दिया। वहीं पुलिस ने काले झंडे दिखाने जा रहे कार्यकर्ताओं को कला बीथिका के पास ही रोके रखा। इतना ही नहीं पुलिस ने कला बीथिका पर पडाव चौराहे पर बसों को लगा दिया जिससे कोई कार्यकर्ता कमलनाथ को काला झंडा ना दिखा सके।
 भाई आपा की सभा और रैलियों की तरह आज कमलनाथ के मेगा रोड शो में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई कांग्रेसी पूरे उत्साह में कमलनाथ का स्वागत करते नजर आए और सुरक्षित दूरी भी भूल गए!।   पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ग्वालियर यात्रा से शहर के राजनैतिक माहौल में एकदम गर्माहट आ गई है प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सबसे अधिक 16 सीटें ग्वालियर चंबल संभाग में हैं जिन पर चुनाव  होने वाले हैं! आज कांग्रेसियों की भीड़ और उनका उत्साह देखकर भाजपा के नेता भी सन्न रह गए ! कमलनाथ का मेगा रोड शो ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र से गुजरा भाई आप आई बी रोड शो का नजारा देख रहे थे!