ग्वालियर । सामाजिक बुराई एवं आपराधिक घटनाओं से निपटने में अदम्य साहस एवं बहादुरी का परिचय देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। आवेदन भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली ने ३० सितंबर तक आमंत्रित किए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्रमाणिक कार्य करने वाले ६ से १८ वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को यह पुरस्कार दिए जाने हैं। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरने होंगे। आवेदन पत्र कलेट्रेक्ट के द्वितीय तल स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आदेवन ३० तक