ग्वालियर। आज आंचलिक कार्यालय ग्वालियर के कर्मचारियों( श्रीमती सुनीता अरोरा , धर्मवीर सिंह राणा , शेष कुमार भार्गव , रानी कोसी , रविंद्र त्रिवेदी ,सतीश चंदेल,लखन शर्मा ,शाहरूख खान , संभू शर्मा ,नरेश सैन एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे) द्वारा संयुक्त संघर्ष मोर्चा भोपाल के आह्वान पर आगामी दिनांक 3 सितंबर 2020 से होने वाले अनिश्चितकालीन सत्याग्रह में सम्मिलित होने की सूचना आंचलिक कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त संचालक को संयुक्त संघर्ष मोर्चा संभागीय इकाई ग्वालियर द्वारा सौंपा गया।
सत्याग्रह में सम्मिलित होने की दी सूचना