ग्वालियर ! एक ओर जहां कोरोना महामारी सुरसा की तरह फैलती जा रही है वहीं दूसरी ओर अंचल के शिवपुरी जिले के पोहरी करैरा और ग्वालियर जिले के डबरा तथा शहर में उप चुनाव से पूर्व लोकार्पण तथा भूमि पूजन के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन का खुलकर उल्लंघन हुआ! पीएम की इन सभाओं में जहां लोग सुरक्षित दूरी को ताक पर रखकर नेताओं की चरण वंदना करते नजर आए वहीं मुंह पर मास्क तक लोगों ने नहीं लगाया था! मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना के शिकार हो चुकी हैं लेकिन उसके बावजूद भी यह नेता मंच पर लोगों से सुरक्षित दूरी का उल्लंघन करते हुए मिलते नजर आए! सीएम की इन लोकार्पण और भूमि पूजन वाली सभाओं में उमड़ी भीड़ को देखकर कहीं भी नहीं लग रहा था कि कोरोना महामारी का प्रकोप है! पुलिस तथा प्रशासन भी कोरोना का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही थी! नेताओं की सभा में उमड़ने वाली भीड़ के कारण कोरोना का प्रकोप भी तेजी से बढ़ता जा रहा है और अंचल में कोरोना के मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है!
सीएम की सभा में उड़ी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां..