ग्वालियर! देहात के बिजौली थाना क्षेत्र में धनेली के पास वसूली कर लौट रहे फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर से बाइक सवार बदमाश 2 लाख 12 हजार की नगदी टेबलेट तथा मोबाइल लूटकर भाग गए पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है! जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी निवासी सोनवीर जाट मित्रता फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर है और मुरार में किराए के मकान से रहते हैं बीते रोज वह आस-पास के गांव से वसूली कर बाइक से लौट रहे थे तभी बिजौली थाना क्षेत्र में धनेली के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया और उनकी कनपटी पर तमंचा तानकर बैग लेकर भाग गए बैग में ₹2 लाख12 हजार470 की नगदी दो मोबाइल तथा एक टेबलेट था! पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है!
तमंचे की नोक पर 2 लाख 12 हजार लूटे