वन्य प्राणी सप्ताह एक अक्टूबर से 


ग्वालियर ।  राज्य-स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह एक से सात अक्टूबर तक चलेगा। जिसके अंतर्गत वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और भोपाल के वन्य प्राणियों पर आधारित फोटो प्रतियोगिता होगी। इस बार सप्ताह का विषय 'वन्य प्राणी और इनके रहवास' तय किया गया। इसमें तीन फोटोग्राफ क्लिक करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सभी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। बस फोटो मध्यप्रदेश के वन्य प्राणी का ही प्रतिनिधित्व करती होनी चाहिए। एक प्रतिभागी की अधिकतम ५ प्रविष्टियां ही मान्य होंगी। प्रतियोगिता के लिए दी जाने वाली फोटो प्रतिभागी द्वारा स्वयं खींची गई होनी चाहिए।  अधिकारी जानकारी भोपाल ऑफिस की वेबसाइट देखी जा सकती है।